चीनी मिल में हो रही लूट के खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): चीनी मिल के अधिकारीयों व कर्मचारियो की खाऊ कमाऊ नीति के चलते परेशान किसानो ने ज्ञापन देकर समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिये अधिकारियो से गुहार लगाई है। किसान नेताओ ने ज्ञापन उपजिलाअधिकारी डा महेन्द्र कुमार मिश्र को सौपा कर समस्याओ से अवगत कराया। धरना प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। वहीं जी एम चीनी मिल  डी एस गहलौत और एडीशनल एस पी भी मौजूद रहे।

चीनी मिल में अधिकारीयों कर्मचारियो और दलालों की मिली भगत से हो रही लूट से परेशान किसानो ने ज्ञापन देकर मांग की है कि अभी तक सैकडो किसानों को गन्ना पर्ची नही भेजी गई है। जिससे किसानो को अपना गन्ना 150रूपये कुन्तल बेचना पड रहा है। वही मिल के कम्प्यूटर कक्ष में किसानो की मजबूरी का लाभ उठा कर पांच सौ से छ: सौ रूपये वसूलने के बाद पर्ची भेजी जा रही है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि जब तक मील में भरपूर गन्ना आता रहे तब तक किसी भी दशा में मिल को बन्द नही किया जाये।

मांगों को लेकर बडी संख्या में किसान मिल स्थित केन्द्र पर धरने पर बैठे। किसानो का कहना है कि वे मांगें मान ली जाने पर ही धरना प्रदर्शन समाप्त करेगें । किसान नेताओ ने मांग करते हुये यह भी मांग की कि जनपद में हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाई जाये तथा ठेका न होने तक रेट तय करके उनके अनुसार ही कर्मचारी से बसूली कराई जाये। उन्होने आगामी गेहूं की फसल की खरीद के लिये पूरे जनपद में केन्द्र बनाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानो का गेहूं इन केन्द्रो पर लाभकारी मूल्य पर खरीदा जाये।

पूरे जनपद में 18 घन्टे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। जिससे किसानो को फसलो की सिचाई करने में सुविधा रहे।इस अवसर पर अरविन्द शाक्य जिला अध्यक्ष , लक्ष्मी शंकर जोशी ,सचिव मुन्ना लाल सक्सेना ,नगर अध्यक्ष डा राजीव कुमार, ब्लाक अध्यक्ष ,प्रकाश कान्त मिश्रा , मंडल सचिव तथा चन्दर सिंह जाट ,उमेश चन्द्र बाथम ,श्याम सिंह राजपूत ,डा रामविलास सहित दो सैकडा से अधिक किसान यूनियन के कार्यकरता मौजूद रहे।

चीनी मिल में अन्दोलन कर रहे किसानो ने जनपद में हो रही गैस की काला बाजारी की तरफ आधिकारियो को ध्यान दिलाते हुये कहा कि जनपद में गैस की काला बाजारी से आम आदमी परेशान है पूरा पूरा दिन गैस के लिये लम्बी लाइन में लगने के बाद भी शाम तक उसे गैस नही मिलती और उसके घर का चूल्हा भी ठन्डा पडा रह जाता है। महगाई के इस दौर में जहा दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। वही महगी लकडी और अनाप शनाप दामो पर ब्लैक में मिल रही गैस खरीदना टेढ़ी खीर हो गया है। उन्होने अपने ज्ञापन में यह भी कहा कि क्षेत्र में ब्लैक से बिक रहे सिलेन्डर जितने चाहे आसानी से खरीदे जा सकते है। लेकिन एजेन्सी से 40-40दिन के बाद भी सिलेन्डर जनता को मिलता है।