फायरिंग से गांव में दहशत, छात्र स्कूल छोड़ भागे

Uncategorized

फर्रुखाबादः लोकतांत्रिक कहे जाने वाले भारत में अब जनता को वोट देने की स्वतंत्रता नहीं रह गयी है। जिसका अंदाजा आज सुबह 9 बजे हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से लगाया जा सकता है। फायरिंग के बाद दहशत की बजह से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सारे लोग गांव से भाग गये हैं। वहीं प्राइमरी विद्यालय के छात्र भी स्कूल छोड़कर भाग गये। दोनों गांवों में अब मात्र महिलायें ही बची हैं। पुलिस होने के बावजूद भी महिलायें व बच्चे दहशतजदा हैं।

घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनो ग्रामों के आपसी तनाव के बाद ग्रामीण घर छोड़कर भाग गये हैं। कई घरों में तो पशुओं को पानी पिलाने तक को लोग नहीं बचे हैं। पीएसी तैनात होने के बावजूद गांव की महिलायें व बच्चे अभी भी डर की बजह से शहमे हुए हैं।
सुबह बीरपुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चे जब पढ़ने के लिए पहुंचे तो कुछ देर के बाद ही ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाजों को सुनकर बच्चे स्कूल से भाग खड़े हुए। बच्चों के भाग जाने के बाद स्कूल के अध्यापक भी डर की बजह से स्कूल से चले गये। स्कूल में मात्र एक बच्चा व प्रधानाध्यापक ही शेष रह गये।

वहीं बीरपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव को वोट न देने से यह सब घटनायें हो रहीं है। हमारे गांव की बहू बेटियां घर से निकलने, शौच इत्यादि तक को तबाह हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वोट देने की सभी को स्वतंत्रता है। हम लोगों की जहां मर्जी हुई वहां वोट दिया है। लेकिन अब यादव लोग नाजायज परेशान कर रहे हैं।