नयी सरकार ने की प्रदेश पुलिस प्रशासन की ओवारहालिंग

Uncategorized


:डीजीपी सहित 25 आइपीएस अधिकारियों को नयी तैनाती:

अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी की नयी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में प्रदेश पुलिस मुख्यालय की पूरी तरह ओवरहालिंग कर दी है। डीजीपी सहित कुल 25 आइपीएस अधिकारियों को नयी तैनाती दी गयी है। अंबरीश चंद्र शर्मा ने सोमवार को यूपी के नए डीजीपी के रूप में कामकाज सम्भाल लिया है। रविवार की देर रात प्रदेश सरकार ने डीजीपी अतुल को हटाते हुए अंबरीश चंद्र शर्मा को डीजीपी बनाने का फैसला किया था। अतुल को होमगार्ड का डीजी बना दिया गया है। अंबरीश शर्मा 1977 बैच के आईपीएस हैं और अभी तक वह डा.भीमराव अम्बेडकर अकादमी के महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

 

इसके अलावा 24 अन्य आइपीएस अधिकारियों को नयी तैनाती प्रदान की गई। महानिदेशक महासमादेष्टा और होमगार्ड देवराज नागर को महानिदेशक पीएसी मुख्यालय, महानिदेशक पीएसी बृजलाल को महानिदेशक डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, मुख्यालय सुब्रत त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एसके मिश्र को महानिदेशक नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, पीएसी मुख्यालय लखनऊ के महानिरीक्षक एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध, एडीजी रेलवे एके जैन को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद, विशेष जांच के एडीजी ओपी सिंह को एडीजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, एडीजी अभिसूचना मुख्यालय आरआर भटनागर को एडीजी सीबीसीआइडी मुख्यालय, प्रतीक्षारत विजय सिंह को एडीजी पीटीएस गोरखपुर, सीबीसीआइडी मुख्यालय के एडीजी रामदेव को एडीजी एटीएस सीतापुर, एडीजी तकनीकी सेवाएं, उत्तर प्रदेश गुरदर्शन सिंह को एडीजी रेलवे, एडीजी दूरसंचार लखनऊ गुरबचन लाल को एडीजी विशेष जांच, एडीजी प्रशिक्षण मुख्यालय विपन कुमार को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान, एडीजी सतर्कता अधिष्ठान एपी माहेश्वरी को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध, होमगार्ड्स मुख्यालय के महानिरीक्षक सुभाष चन्द्रा को आइजी लखनऊ रेंज, आइजी लखनऊ रेंज जावेद अख्तर को आइजी मध्य जोन पीएसी, पुलिस अधीक्षक बागपत डाक्टर प्रीतींदर सिंह को एसपी रामपुर, डीआइजी/एसपी रामपुर भानुभाष्कर को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध, सहकारिता प्रकोष्ठ के एसपी धर्मवीर को एसएसपी मथुरा, एसएसपी मथुरा प्रेम कुमार गौतम को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध, 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा की सेनानायक एन पद्मजा को एसपी फिरोजाबाद, फिरोजाबाद की एसपी मंजिल सैनी को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध, मुरादाबाद जिले के डीआइजी/एसएसपी अमिताभ यश को डीआइजी/एसएसपी कानपुर नगर, कानपुर नगर के डीआइजी/एसएसपी राजेश कुमार राय को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।