कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी वृद्व को गेहूं की फसल में पशु घुसने का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर घायलावस्था में वृद्व का सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में उपचार व परीक्षण कराया गया।
शेखपुर निवासी वृद्व राशिद अली अपने गेहूं की फसल की रखवाली कर रहा था। तभी बीते दिन उसने फसल में पशु घुस जाने से गांव के ही कुछ बच्चों को धमका दिया था। आज दबंग कल्लू, अमर सिंह, डम्पल पुत्रगण चुन्नू जाटव आये और अपने पशुओं को राशिद अली के गेहूं के खेत में छोड़ दिया। जिसका राशिद अली ने विरोध किया तो उसे लाठी डन्डे व टकोरे से मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल राशिद के भाई ताहिर अली पुत्र फारुख अली ने शेखपुर निवासी कल्लू, अमर सिंह, डम्पल पुत्रगण चुन्नू जाटव के खिलाफ टकोरे व लाठी डन्डों से मारपीट कर घायल कर देने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
ग्रामीणों ने मौके पर ही दबंग अमर सिंह को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घायल का डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज भेजा गया है। जहां से लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कमालगंज थाने में पहुंचकर पुलिस को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
सूत्रों के मुताबिक घटना अवैध बालू खनन वसूली को लेकर रंजिश बताई जा रही है। बालू खनन में अवैध वसूली करने वाले भी इसी गांव के निवासी है। जब से अवैध खनन पर वसूली का मामला प्रकाश में आया है तब से मारपीट आदि की बारदातें आये दिन हो रही हैं।