नेहरू युवा केन्द्र की खेलकूद प्रतियोगिता में कमालगंज की टीम ने मसेनी को हराया

Uncategorized

फर्रुखाबादः नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अन्तर युवा मण्डल खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम फतेहगढ़ स्थित ब्रहृमदत्त स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय डिग्री कालेज के प्राचार्य डा0 विश्राम सिंह ने प्रतिभागियों से परिचय कर किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

अन्तर युवा मण्डल खेलकूद प्रतियोगिता के विशेष अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचन्द्र ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक खेलकूद में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं को निखारना चाहिए। अघ्यक्षता कर रहे अनवर वारसी जिला समन्वयक ने कहा कि फर्रुखाबाद के युवा आपस में प्रतिस्पर्धा के साथ खेलों में भाग लें जिससे जनपद से बाहर भी वे प्रतिभाग करने में सक्षम हो सकें।

इस अवसर नेहरू युवा मण्डल दुर्गा नगला, तलैया लेन, मसेनी, कुम्हरौर, चांदपुर, अमेठी जदीद, माधौपुर, नदौरा, गुरसहायगंज, ताजपुर आदि आदि युवा मण्डलों की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में विशाल ने प्रथम, सौरेन्द्र ने द्वितीय, प्रशान्त पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नूत्स जायसवाल ने प्रथम, कल्याणी दुबे ने द्वितीय, नीतू कठेरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में पुर्ष्पेन्द्र प्रथम, प्रवीन द्वितीय, अश्वनी तृतीय स्थान पर रहे।
बालीवाल बालिका वर्ग में बढ़पुर विजेता व मसेनी की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में कमालगंज प्रथम व मसेनी द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिन्टन में मेघा प्रथम, शोभन द्वितीय व डबल्स में मेघा व मानवी प्रथम, शोभना व शीभा गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहीं। फुटबाल में बढ़पुर टीम विजेता व ग्वालटोली उपविजेता रही।

इस अवसर पर केन्द्र के लेखाकार एवं प्रभारी सुरेशचन्द्र कुमुद ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उदय प्रकाश मौर्य, योगेश शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, मो0 एम एस, बेल्डन मेसी ने निर्णायक की भूमिका निभायी। अंत में जिला क्रीड़ प्रभारी रामचन्द्र सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किये।

आनंद विक्रम सिंह, अजयपाल सिंह, अमित कुमार, जितेन्द्र सिंह, इसरार अली, आदिल खान, माधुरी देवी, लक्ष्मीदेवी, वासुदेव तिवारी आदि भी मौजूद रहे। संचालन प्रशांत कुमार यादव ने किया।