अखिलेश की चुनावी सभा के संचालन में निलंबित शिक्षक को बनाया कक्ष निरीक्षक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदबाबद के रोहला स्थित बाबूराम इंटर कालेज में सपा प्रत्याशी जमालुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेख यादव की सभा के संचालन के आरोप में निलंबित चल रहे शिक्षक को बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक बनाक पूर्व सपा सांसद छोटे सिंह यादव के विद्यालय शांति निकेतन इंटर कालेज में तैनात कर दिया गया है।

विदित है कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान भोजपुर विधान सभा से सपा प्रत्याशी जमालुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में वर्तमान मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा की थी। इस सभा का सञ्चालन प्राथमिक विद्यालय नगला हरी के प्रधानाध्यापक मंजीत सिह यादव ने किया था। बाद में एसडीएम की रिपोर्ट पर शिक्षक को निंलंबित कर दिया गया था। निलंबित चल रहे इस अध्यापक की ड्यूटी खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद ने बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगा दी है। मंजीत सिंह ने संबंधित विद्यालय में योगदान भी कर लिया है, परंतु शुक्रवार को वह ड्यूटी पर नहीं रहे।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी वीपी यादव ने बातया कि उनको इस विषय में अलग से दिशा निर्देश नहीं मिले थे कि निलंबित अध्यापक की ड्यूटी लगायी जाये या नहीं। उन्होंने बतया कि अध्यापक को हटाने की कार्रवाई की जायेगी।