मुफ्त माल पर रोजगार दफ्तर में बेरोजगारों की भीड़

Uncategorized

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को शपथ लेने में अभी दो दिन का वक़्त बाकी मगर रोजगार दफ्तरों में बेरोजगारों की भीड़ देख लगने लगा है जैसे प्रदेश में सब बेरोजगार हो गए है| सोमवार को फर्रुखाबाद के रोजगार दफ्तर में 10 हजार से अधिक की भीड़ दफ्तर में अपना पंजीकरण कराने पहुची| क्या हुआ रोजगार का सर्जन हो न हो बेरोजगार का पंजीकरण और भत्ता तो है| वैसे भी माल मुफ्त का मिलना हो तो हर कोई लेने पहुच जाता ही है| एक नजर तस्वीरो के माध्यम से पंजीकरण की भीड़ पर-