कमालगंज (फर्रुखाबाद): विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के कमालगंज स्थित बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में हुई बैठक में सपा समर्थकों ने क्षेत्र में हो रही बालू के खनन पर अवैध वसूली रुकवाने की मांग उठायी। विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वसूली रुकवाने की मांग की| उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अवैध वसूली नहीं होने दी जायेगी।
बालू खनन के नाम पर बसपा शासन काल से ही लम्बे समय से अवैध वसूली होती चली आ रही है। जिसे प्रशासन अब तक अनदेखा किये है। आज सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक में विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी से मांग की कि जनपद में बालू के अवैध वसूली को रुकवाया जाये।
भोलीभाली जनता से 1200 से 1500 रुपये प्रति ट्रैक्टर ट्राली से कथित ठेकेदारों द्वारा वसूली की जा रही है। इस पर विधायक ने कहा कि किसी तरीके की अवैध वसूली व रिश्वतखोरी, दलाली, गुन्डागर्दी बर्दास्त नहीं की जायेगी। क्षेत्र के किसी भी भले व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
सपाइयों व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने बालू खनन के लिए हो रही अवैध वसूली के सम्बंध में जिलाधिकारी को फैक्स द्वारा एक पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि बसपा शासनकाल में जो हुआ सो हुआ अब यह सब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। गरीबों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में चंदा फौजी, मलिक, हाफिज खुर्शीद, बारिश हयात, गफ्फार हुसैन, निहाल हुसैन, प्यारे बाबू, कमाल सिद्दीकी, सगीर प्रधान, प्रमोद सिंह प्रधान आदि रहे।