भीड़ की आशंका के बावजूद नहीं चेता प्रशासन, भगदड़ में कई दबे

Uncategorized

फर्रुखाबादः एक सप्ताह पूर्व से मुलायम सरकार के सत्ता में आने की भनक लगते ही बेरोजगारों का रोजगार कार्यालय में रजिस्टेशन कराने का सिलसिला तेजी से जारी हो गया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजामात नहीं किये। जिसका परिणाम आज उसके सामने खुद ही आ गया। भीड़ अधिक होने से जहां कई महिलायें बेहोश हुईं तो वहंी कई भीड़ में नीचे दबकर चुटहिल हो गयीं।

पुलिस प्रशासन की हीला हवाली का नजारा मीडिया ही ने नहीं वल्कि दूर दराज से आये बेरोजगारों ने भी देखा। जहां एक तरफ हजारों की संख्या में भीड़ एक दूसरे पर धक्का मुक्की कर रही थी तो वहीं पुलिस की सुरक्षा में तैनात सिपाही व महिला कांस्टेबल फोन पर बतियाते दिखायी दिये। भीड़ को काबू करने की बजाय कार्यालय से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मूक बने तमाशा देख रहे थे। वहीं कुछ मनचले युवा युवतियों के साथ हरकतें कर रहे थे। यह नाजारा देखकर जे एन आई टीम ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल रोजगार कार्यालय के बाहर पीएसी बल तैनात किया गया।

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपने सगे सम्बंधियों को रजिस्टेªशन फार्म दिलाते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ बेकाबू भीड़ ने सुरक्षा में तैनात दरोगा को ही चारो तरफ से घेर लिया। जैसे तैसे वह वहां से निकलने में कामयाब हुआ।