फर्रुखाबादः साधवाड़ा स्थित साध समाज की चौकी में चल रहे साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम में आज दूर दराज से आये साध समाज के लोगों ने निरंकार ब्रहृमा की स्तुति कर ध्यान लगाया।
सुबह चार बजे से शुरू होकर रात्रि के 12 बजे तक प्रति दिन एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से ही नहीं वल्कि बाहरी प्रदेशों के भी श्रद्धालु आकर पूरी श्रद्धा के साथ भाग लेते हैं। कार्यक्रम में साध समाज के प्रमुख लोगों में तमिलनाडु से विजय फूल साध, अनुज कुमार साध, सूरत से धर्मेन्द्र कुमार साध, राजू साध व संजय साध आदि के अलावा राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली से आये साध समाज के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में समस्त प्रसाद देशी घी से निर्मित किया जाता है। सुबह चार बजे कार्यक्रम शुरू होने के बाद 7 बजे अल्पाहार, 10 बजे से लेकर 2 बजे तक व शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान साध समाज के सभी लोग व्रत रखकर शाम को प्रसाद ग्रहण करते हैं।
6 मार्च से शुरू हुए कार्यक्रम की समाप्ति कल सायं 12 मार्च को हो जायेगी। कार्यक्रम में साध समाज के युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल साध की अगुआई में चौकी परिसर में सात मंजिला इमारत का निर्माण भी किया गया है। जिसमें पक्षियों के दाने की विशेष व्यवस्था की गयी है।