MP में आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या

Uncategorized

मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध खनन रोकने के लिए गए आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई.

मध्य प्रदेश में माफियाओं का हौंसला इतना बढ़ गया है कि उन्होंने आज गुरुवार को अवैध खनन रोकने गए एक आईपीएस अधिकारी को ही ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल दिया.

आईपीएस नरेन्द्र कुमार को ग्वालियर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

ट्रैक्टर ड्राइवर मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. माना जा रहा है कि यह हत्या खनन माफिया ने कराई है.

नरेन्द्र कुमार सूचना मिलने पर अवैध खनन रोकने के लिए मुरैना गए थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की तो ड्राइवर मनोज कुमार ने उन्हें ट्रॉली से कुचल दिया.

आईपीएस नरेन्द्र कुमार जल्दी ही पिता बनने वाले थे. उनकी मौत से पूरे ग्वालियर में तनाव की स्थिति बन गई है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

यूं हुई वारदात
मुरैना जिले के बोरबन कस्बे में एसडीओपी के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार को एक ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध खनन के पत्थर ले जाए जाने की खबर मिली थी। खबर मिलते ही नरेंद्र कुमार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने गए। उन्होंने ट्रैक्टर के ड्राइवर से आगे चलने के लिए कहा और खुद अपनी जिप्सी से पीछे चलने लगे। कुछ दूर चलने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्राली से जिप्सी को टक्कर मारने की कोशिश की जिस पर उन्होंने ओवरटेक किया और जिप्सी से उतरकर अपनी रिवॉल्वर निकाली और ट्रैक्टर को रोकने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने उन पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
32 वर्षीय नरेंद्र कुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी है। गृहमंत्री ने बताया कि मामले में मनोज केशव सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।