मतगणना के प्रत्येक चक्र में प्रेक्षक दो ईवीएम की रैंडम जांच करेंगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रेक्षक प्रत्येक चक्र की गणना पूर्ण होने पर रेंडम जांच कर दो ईवीएम की गणना माइक्रो आब्जर्वर से चेक करायेंगे। चक्रवार गणना पूर्ण होने पर परिणाम की जांच होने के बाद निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक के हस्ताक्षर के उपरांत ही प्रत्येक चक्र का परिणाम घोषित किया जायेगा।

स्ट्रांग रूम से टेबिल पर ईवीएम आने के बाद मतगणना एजेंटों को सील दिखाकर उनकी संतुष्टि के बाद ही सील तोड़ी जाएगी। टेबिल पर मतों की गिनती का काम पूरा होने के बाद सेंट्रल टेबिल पर परिणाम आने पर निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक द्वारा फार्म 17 ग के भाग दो से मिलान किया जायेगा। प्रत्येक टेबिल के परिणाम प्रति पर हस्ताक्षर भी किये जायेंगे। कम्प्यूटर व कागजों पर तैयार रिजल्ट का मिलान भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रेक्षक प्रत्येक चक्र की गणना पूर्ण होने पर रेंडम जांच कर दो ईवीएम की गणना माइक्रो आब्जर्वर से चेक करायेंगे। माइक्रो आब्जर्वर व गणना सहायक द्वारा तैयार गणना टेबिल का 17 ग के भाग दो से मिलान करायेंगे। सभी मिलान के बाद ही चक्रवार परिणाम घोषित किया जायेगा।