दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके

Uncategorized

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज दोपहर एक बज कर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए। मेट डिपार्मेंट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 थी।

मालूम हो कि गुंड़गांव, चंडीगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, बागपत, मुरादनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मेट डिपार्टमेंट के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा का बहादुरगढ़ था। भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आ गए। वहीं, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जहां जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहां का जिला प्रशासन मालूम करने में जुटा है कि इस भूकंप से दूर दराज के इलाकों में क्षति भी हुई है या नहीं। वहीं, गुड़गांव में भूकंप आने के बाद कार्यालयों को खाली करा दिया गया। फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि बहादूरगढ़ में जोरदार झटका महसूस किया गया। लोग फिलहाल घरों में जाने से डर रहे हैं।