विजय जुलूस निकालने वालों पर होगी कार्रवाई

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव में मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने वाले प्रत्याशियों को हिदायत दी गयी है कि वह किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकालें। विजय जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।

सातनपुर मण्डी मतगणना स्थल पर आज जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे, पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता के अलावा चारो विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल के आधा किलोमीटर दूरी पर वाहन खड़े किये जायेंगे। मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशी विजय जुलूस न निकालें।

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कल सुबह सात बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी। तकरीबन दो बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सम्मपन्न होने की संभावना जतायी जा रही है। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन पूरी तरह से वर्जित कर दिये गये हैं। सिर्फ प्रेक्षक ही अपना मोबाइल फोन ले जा सकते हैं।

जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। बगैर पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र के अन्दर प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी। सुरक्षा के कड़े इंतजामाता किये गये हैं।