80 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बाटी स्कालरशिप

Uncategorized

फर्रुखाबादः नारायण एजूकेशनल सोसाइटी की तरफ से नाला मछरट्टा स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित कार्यक्रम में 80 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप वितरित कर  प्रोत्साहित किया गया।

नारायण एजूकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन शशीभूषण ने कहा कि स्कालरशिप वितरण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कुछ आर्थिक मदद प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जो पढाई में अच्छे हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इस स्थिति में यह धनराशि उन्हें काफी सहायता प्रदान करेगी।

उन्होंने हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के छात्र-छात्राओं को जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाये हों को दो-दो हजार रुपये की चेक वितरित कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रायें व उनके अभिभावक मौजूद रहे।