बढ़ते क्राइम ग्रामफ से एसपी चिंतित, अधिकारियों की लगी क्लास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा मीटिंग में थानाध्यक्षों व अन्य अधिकारियों से शहर में बढ़ते अपराध के बारे में विस्तृत समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में जमकर क्लास लगायी व शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि इस बार होली पर किसी तरह का लड़ाई झगड़ा न हो इस पर विशेष नजर रखी जाये। किसी चौराहे, तिराहे पर हुड़दंग पर कड़ी नजर रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश भी दिये।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद में हो रहीं अपराधिक घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपराधियों को हिरासत में लेकर कड़ी कार्यवाही की जाये।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा, सीओ सिटी विनोद कुमार, फर्रुखाबाद कोतवाल कालूराम दोहरे के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।