चूड़ी व फैन्सी आइटमों पर भी महंगाई की मार

Uncategorized

फर्रुखाबादः होली आते ही बाजारों में चहलकदमी बढ़ गयी है। सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सजाकर बैठ कर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। बाजार में महंगाई की मार साफ नजर आ रही है। जिससे हर वर्ग का व्यक्ति परेशान दिख रहा है। वहीं महिलाओं की खास जरूरत वाली चीजों चूड़ी व फैन्सी आइटमों पर बेहद महंगाई होने से बाजारों में रौनक नहीं दिख रही है।

जेएनआई टीम ने इस सम्बंध में फर्रुखाबाद शहर की सबसे व्यस्त रहने वाले बाजार सेठगली व फतेहगढ़ की चूड़ी वाली गली में खरीदारी का जायजा लिया तो यह बात साफ हो गयी कि बाजार को बाकई इस बार महंगाई ने अपने पंजे में जकड़ रखा है।

 

होली के अब चंद दिन ही बचे हैं ऐसे में लोग खरीदारी करने के लिए जाते तो हैं लेकिन महंगाई के चलते उन्हें सोच समझकर बाजार करना पड़ रहा है।
शहर के सबसे व्यस्त बाजार सेठ गली की स्थिति तो दृष्य देखकर लगायी जा सकती है कि किस तरह से बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सेठगली में अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदने पहुंची कई युवतियांे से जब बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक महंगाई होने से वे खरीदारी कम ही कर पा रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा महंगाई तो महिलाओं की जरूरत वाली वस्तुओं पर ही है। चूड़ी मार्केट से लेकर किचिन व कपड़ों की दुकानों पर अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ रही है। महंगाई अधिक होने से मन माफिक वस्तुएं नहीं खरीद पा रहीं हैं। मजबूरी में कम वस्तुएं खरीद कर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है।

दुकानदारों ने भी होली पर इस बार खरीददारी कम होने की बात को स्वीकार किया। दुकानदारों का मानना है कि महंगाई के कारण इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा कम खरीदारी हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्राहक तो आते हैं लेकिन मोलतोल करके वापस चले जाते हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से खरीदारी की कुछ उम्मीद थी सो इस बार वह भी कम ही आ रहे हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में आलू की कम पैदावार से किसान खरीदारी के लिए नहीं निकल रहा है।