सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर भैरों गैस एजेंसी के 81 सिलेण्डर किये बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरभगत निवासी सेवानिवृत चकबंदी अधिकारी रामप्रकाश मिश्रा के घर पर छापा मारकर सिटी मजिस्ट्रेट भगवान दीन ने 40 खाली व 40 भरे व एक आधा भरा सिलेण्डर बरामद किया है।

होली से पूर्व शहर में धड़ल्ले से हो रही घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का एक बड़ा खुलासा आज फर्रुखाबाद नगर क्षेत्र  के हरभगत मोहल्ले में हो गया। आज शाम हाकर स्वदेश छोटा लोडर ट्रक लेकर रामप्रकाश के घर पहुंचा। यहां पर उसने भरे 40 सिलिंडर उतार कर इतने ही खाली सिलेंडर ट्रक में भरे। यहां से सिलेण्डर ले जाने वाला ही था, तब तक किसी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने 81 सिलेण्डर बरामद कर लिये। जिसमें से 40 खाली सिलेण्डर छोटा हाथी पर लदे थे। 41 भरे सिलेण्डर रामप्रकाश मिश्रा के घर पर बरामद हुए। पुलिस ने हाकर स्वदेश व भैरों गैस एजेंसी मालिक के पिता रूपचन्द्र व चालक मनोज कुमार को हिरासत में ले लिया है।
रामप्रकाश मिश्रा ने बताया कि अर्जुनपुर निवासी एक युवक स्वदेश जोकि भैरों गैस एजेंसी से सम्बन्ध रखता है ने मुझसे परिचय होने पर कहा कि एक दो दिन के लिए आपके घर में सिलेण्डर रखना है। जिस पर मैने हामी भर दी। रामप्रकाश की पौत्री शिवांगी ने बताया कि इससे पहले भी स्वदेश हमारे घर में सिलेण्डर रख चुका है।

देर रात लगभग 10 बजे जिला पूर्ति अधिकारी कोतवाली फर्रुखाबाद पहुचे और लिपिक राजीव और पूर्ति निरीक्षक बिंद्रा प्रसाद के साथ मुकदमे की तहरीर तैयार की|