स्कूटनी में पहुंचे ज्यादातर प्रत्याशी नहीं समझ सके प्रेक्षक की अंग्रेजी

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते दिन हुए विधानसभा चुनाव के समापन के बाद आज हुए स्कूटनी में पहुंचे चारो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने उस समय प्रेक्षक का मुहं ताकना शुरू कर दिया जब प्रेक्षक धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने लगीं।

विधानसभा चुनाव के बाद आज सातनपुर गल्ला मण्डी में हुए स्कूटनी कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे के अलावा चारो विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक के अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सदर विधानसभा की प्रेक्षक पदम लक्ष्मी ने जब धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलना शुरू किया तो बेचारे कम पढ़े लिखे कुछ प्रत्याशी उनका मुहं ताकने लगे। वह यह भी नहीं समझ पाये कि प्रेक्षक साहिबा ने आखिर उनके प्रश्न का अंग्रेजी में क्या उत्तर दिया। सिर्फ उनके बात पर सिर हिलाना उनकी मजबूरी थी।

स्कूटनी में पहुंचे उर्मिला राजपूत, मोहन अग्रवाल, मुकेश राजपूत, डा0 जितेन्द्र यादव, अनुपम दुबे, सर्वेन्द्र सिंह, लुईस प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, महेश राठौर, महावीर राजपूत, कुलदीप गंगवार, रामसेवक के प्रतिनिधि डा0 धीरज यादव आदि ने कुछ बातों को लेकर आपत्ति जतायी।

उर्मिला राजपूत ने कहा कि कुछ मतदाताओं के पास आई डी होने के बाद भी उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। वहीं धीरज यादव, सर्वेन्द्र सिंह व मुकेश राजपूत नेे जरारी, भड़ौसा  में प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन बूथों पर काफी मात्रा में फर्जी वोट डाले गये। इसकी शिकायत मैने फोन पर उच्चाधिकारियों को भी दी। लेकिन किसी ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।

डा0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि जरारी में तो 12 साल की लड़की ने पुरुष के पहचान पत्र पर मतदान किया। जिसकी शिकायत करने के बाद भी वहां मौजूद अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अन्य सभी प्रत्याशियों ने मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की आपत्ति न होना दर्ज कराया।