ईसेपुर में वोटरों को रोकने पर फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबादः भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के ईसेपुर में मतदान केन्द्र से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित बलरामपुर की पुलिया के पास दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः लगभग साढ़े 10 बजे पुलिया के पास बलरामपुर के मतदाताओं को वोटिंग के लिए जाने से रोकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष की ओर से फायरिंग किये जाने की सूचना मिली है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने दोनो पक्षों को खदेड़ दिया। इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिये जाने की जानकारी मिली है।

रौकरी के पूर्व प्रधान के पति कैलाश का मतदान केन्द्र पर कुछ लोगों से विवाद होने के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

फतेहगढ़ में बूथों पर टहल रहे रंगीन दुपट्टे डाले दो निर्दलीय प्रत्याशियों के लगभग डेढ़ दर्जन समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कुछ को बाद में छोड़ दिया गया।