बुर्कापोश खातूनों के लिए जनपद में 156 पर्दानशीन वोटिंग बूथ

Uncategorized
फर्रुखाबाद: नकाबपोश महिला मतदाताओं को मतदान
करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आड़े नहीं 
आएगी। उनको अपनी पहचान साबित करने के लिए 
अपनी नकाब अपने चेहरो से नहीं हटाना पड़ेगा और 
न ही उनको पुरुष कर्मचारियों का सामना ही करना 
पड़ेगा न ही प्रत्याशियों के एजेंटों का सामना करना 
पड़ेगा। नकाबपोश खातून अपनी नकाब में रहकर 
आराम से अपना वोट डाल सकेगी। 
मुसलिम बहुल जनपद के 156 बूथों पर पर्दानशीनों की पहचान की कार्रवाई 
महिला कर्मचारी ही करेगी।

पर्दापोश खातूनों के लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हर बूथ पर दो प्रकार के इंतजाम किये जा रहे हैं। ताकि खातूनों को वोट डालते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो सके और पर्दापोश खातून आराम से वोट डाल सके। पर्दानशीन बूथ बनाने के साथ ही साथ उन पर महिला कर्मचारी तैनात की जायेगी। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार जनपद की लखनऊ पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के 56 बूथ ऐसे हैं जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। इसके साथ ही लखनऊ मध्य उत्तर और मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्रों के तमाम बूथ मुस्लिम बाहुल्य मतदाता वाले बूथ हैं। जनपद में प्रशासन द्वारा ऐसे बूथों को चिन्हित किया गया है। ऐसे बूथों की संख्या लगभग 156 है। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े प्रशासन के अधिकारी के मुताबिक मुस्लिम मतदाताओं की ज्यादती वाले इलाके में पर्दा नशीन बूथ बनाए जा रहे हैं।इन बूथों में ईवीएम रखने के स्थान पर सिर के बराबर पर्दा किया जायेगा, ताकि पर्दानशीन खातूनों को चुनाव निशान या प्रत्याशियों के नाम देखने में परेशानी न हो नकाबों में मतदान करने वाली खातूनों की पहचान कोई पुरुषकर्मी नहीं करेगा। सूची में छपी फोटो से नकाबपोश खातून मतदाता की पहचान को कार्य महिला कर्मचारी करेंगी। वही तय करेंगी की नकाबपोश खातून मतदाता वही है जिसकी सूची में फोटो है।पहचान के इस कार्य के लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाके के हर बूथों पर महिला कर्मचारी तैनात की जायेगी।