जनसम्पर्क कार्नर: न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

Uncategorized

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जैसा कर्मठ और ईमानदार कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं : पूर्व सैनिक

फर्रुखाबादः  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फतेहगढ़ स्थित गीता पुरम कालोनी में जनसम्पर्क कर कमल खिलाने का आह्नान किया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में जनसम्पर्क करने पहुंचे। तो वहां मैजूद पूर्व सैनिको ने अपने फौजी भाई मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का जोरदार स्वागत किया।
मेजर द्विवेदी ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं बल्कि इस विधान सभा मे निवास करने वाले सभी फौजियों का चुनाव है। आप लोग अपने को ही प्रत्याशी मानकर चुनावी समर में जुट जायें। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह परिहार, नगर अध्यक्ष आर0डी0 कनौजिया, कर्नल केवी सिंह, ले0 एच0एस0 गिरी, चन्द्र प्रकाश, कैप्टन शिवपाल सिंह, आदि ने अपने फौजियों के बीच कहा कि मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जैसा कर्मठ और ईमानदार कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं है। फौजी होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है। कि पूरी ताकत से जुटकर इन्हें विधान सभा भेजें। मौजूद लोगों ने एक स्वर में भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को जिताने का संकल्प लिया।
इस दौरान चन्द्र प्रकाश पाठक, रोशनलाल मिश्रा, गौरीशंकर शाक्य, यशपाल सिंह, देवेन्द्र कुमार तिवारी, राजेन्द्र पाल, गंगाचरन, राजकुमार, सर्वेश कुमार यादव, रामशरन, रामसनेही दीक्षित, लालसिंह वर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा, भारत सिंह राठौर, राजबहादुर ंिसह, जगदीश चन्द्र, ओपी कटियार, सहित एक सैकड़ा फौजी मैजूद रहे। इसके बाद श्री द्विवेदी ने, कायमगंज की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश अग्रवाल, मुन्नालाल गुप्ता, सर्वेश गंगवार, प्रदीप सक्सेना, रुपेश गुप्ता, हिमान्शु गुप्ता, योगेश तिवारी, के साथ  लालगेट स्थित राजीव गुप्ता के प्रतिष्ठान पर वैश्य समाज के लोगों से मुलाकात कर कमल खिलाने का आह्नान किया। श्रीमती अग्रवाल ने व्यापारियो को समझाया कि भाजपा सरकार में ही व्यापारियो ंका हित सुरक्षित है। अन्य दलों ने हमेशा ही व्यापारियों का उत्पीड़न किया है।
भाजपा प्रत्याशी के भाई प्रियांक दत्त द्विवेदी ने पूर्व सभासद भप्पू सोनी, नवीन पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, अतुल कपूर, बन्टी सरदार, सौरभ रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, आदि के साथ नगर के मोहल्ला रस्तोगी, सिकत्तरबाग, बाग कूचां, छक्कानाजिर कूंचा आदि में जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी को जिताने का आह्नान किया। प्रियांक दत्त द्विवेदी ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों से आर्शीदवाद लेकर समझाया कि एकबार बड़े भाई मेजर को विधायक बनवाओ वह आपके जनप्रिय नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की तरह ही क्षेत्र में काम करेंगे।  विधान सभा संयोजक रामचन्द्र कुशवाह ने शेरसिंह शाक्य, लालू कुशवाह, रामकुमार कुशवाह, दुर्गेश शाक्य, के साथ अर्राहपहाड़पुर आवाजपुर, भूड़का नगला, वीसलपुर, गंगोली, महमदपुर आदि में जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को जिताने का आह्नान किया।
वहीं भाजपा प्रत्याशी की पत्नी अनीता द्विवेदी ने महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी ममता सक्सेना, सीता अवस्थी, नगर अध्यक्ष आरती सक्सेना, रेखा मिश्रा सुयस सक्सेना, नीरज द्विवेदी आदि के साथ आवास विकास कालोनी मे व्यापक जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को वोट देने की अपील की।

 

विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य: मोहन अग्रवाल
फर्रुखाबादः जनक्रांति पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज तकरीबन आधा दर्जन ग्रामों व मोहल्लों में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। मोहन ने कहा कि चुनाव में मेरा उद्देश्य सिर्फ विकास करना ही है।

सदर प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज साहबगंज स्थित चौकी पर जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार व केन्द्र सरकार की कमियां गिनायीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में खुद दलितों का ही सम्मान नहीं है तो अन्य वर्गों का क्या होगा। भ्रष्टाचार में सभी पार्टियां लिप्त हैं। जिस पर लोगों ने जोरदार नारेबाजी की।
मोहन अग्रवाल ने घमण्डीकूंचा, ढिलावल, आवास विकास, तलैया मोहल्ला, बुढ़नामऊ, सधवाड़ा आदि जगहों पर सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान मोहन अग्रवाल के भारी समर्थक मौजूद रहे।

 

करोगे याद तो आधी रात को चले आयेगें हम : डा० अनुपम दुबे

फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एशोसिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने आज पक्कापुल, दिल्ली ख्याली कूँचा, खडिहाई, हरभगत,सेनापति,लोहाई रोड,खतराना,हाता मंगल खॉ,मोमबत्ती गली,गली नरायनदास,मित्तूकूचा,नया कोठापार्चा,गली दयाराम आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ0 अनुपम दुबे का फूलमालाओं ,पुश्पवर्शा,जोरदार नारों एवं ढोल,नंगाडो के साथ जोरदार  स्वागत किया गया । क्षेत्र की महिलाओं ने डा0 अनुपम दुबे का विजय तिलक कर जीतने का आशीर्वाद दिया और उन्होने कहा कि हम तुमसे यह आशा करते है कि हमारी विधानसभा को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाओगें।

डा0 दुबे ने चुनाव चिन्ह ‘‘टेलीफोन ’’ के पक्ष में वोट देने की अपील की । डॉ0अनुपम दुबे ने कहा कि आज आप सभी सर्वसमाज के मतदाता बन्धुओं द्वारा अपार स्नेह और प्रेम मुझको दिया जा रहा है मैं आप सभी का जीवन पर्यन्त ऋणी रहूगा। डा0दुबे ने कहा लोगों को अनेक प्रकार के प्रलोभन मिलेगें लेकिन बाद में ये प्रतिनिधि आप को मुह तक नही दिखायेगें। आज बदलाव की ऑधी चल चुकी है। पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी विकास कार्य कराये गये वे आप सभी से छुपे नही है। डा0दुबे ने कहा कि आप सभी जाति-पाति का भेदभाव मिटाकर एक बार अपने इस बेटे को चुने मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगो की आशाओं और अपेक्षाओं को पूर्ण करने को वचनब़द्व हूं।
डा0दुबे ने कहा कि  तुम्हारे दर्द में आशाओं का दीपक जला देगें हम। जरूरत होगी तो जान की बाजी लगा देगे हम।
करोगे याद तो आधी रात को चले आयेगें हम।तुम्हारी ऑखों के आंसू को पलको से उठा लेगे हम।।
डा0दुबे ने कहा कि मै सर्वसमाज के हित के लिए बिजली,पानी,सडकें, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्ण विश्वास के साथ पूरा करूंगा और अपनी विधानसभा फर्रुखाबाद को पूरे प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करूंगा।
जनसम्पर्क के दौरान इंग्लिशभान साध,अनुपम रस्तोगी,शिवांग रस्तोगी,मोहित धवन,रामसेवक यादव,अशोक कश्यप,श्रीपाल बाथम,ओमप्रकाश अग्रवाल,रामगुलाम पाण्डेय,पवन सारस्वत,ओमकार अग्रवाल,दीपक सारस्वत,डब्बू अवस्थी,डब्लू मिश्रा,श्यामू अवस्थी,अभय शुक्ला,चन्दन अवस्थी,श्यामू दीक्षित,कलक्टर बाथम,हिंमांशु सक्सेना,धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा,अमित शुक्ला, दीपक द्विवेदी एडवोकेट, अचित खन्ना, गौरव चौरसिया, दुर्गाचरन बाल्मीकि, कुक्कू चौहान, अच्चू दीक्षित, गुडडू खलीफा सहित बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

 

उमर व मनोज ने माया की जनसभा में भीड़ जुटाने को किया सघन जनसंपर्क

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए कई जगह जनसंपर्क कर वोट मांगे व सभा में पहुँचने की अपील की|

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती चुनावी सभा कल ११ बजे क्रिश्यन कालेज मैदान में करेंगी| जिसमे भीड़ जुटाने के लिए बसपा के सदर प्रत्याशी मोहम्मद उमर खां व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने आज सघन जनसंपर्क किया| उमर व मनोज जब पक्के पुल स्थित छोटे बड़े साहब की दरगाह के पास पहुंचे तो नजर ही कुछ और था| महिलाओ व बुजुर्गो ने उमर को आशीर्वाद देकर सहयोग का आश्वासन दिया|

इस दौरान मनोज अग्रवाल की मुह बोली बहनों ने मनोज से वादा किया कि जिस धागे के बंदन में वह बंधे है उसको हम लोग हर कीमत पर निभाएंगे| महिलाओं ने भावुक होकर कहा कि जब तक वह जीवित है तब तक मनोज अग्रवाल के एक इशारे पर हम लोग सब कुछ करने को तैयार है| मनोज की बहनों ने कहा कि आप की जीत पक्की है आपकी बहनों का आशीर्वाद आपके साथ है|

 

फौजी सर्वेन्द्र ने हाथ ने घड़ी बांध व्यापारियों व फौजियों साथ मांगे वोट

फर्रुखाबाद: पूर्व सैनिक व राष्ट्रियवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर सर्वेन्द्र सिंह ने आज रोड शो कर व्यापारियों व पूर्व सैनिको के साथ मिलकर सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे|

सर्वेन्द्र सिंह ने आज बन्दरखेडा, भाननगर, पिपरगाँव व मोहम्मदाबाद मंडी में संघन जनसंपर्क किया| फौजी ने कहा कि एक फौजी ही देश का सच्चा शुभ चिन्तक होता है जो बार्डर पर देश कि रक्षा के खातिर आपने प्राणों तक की बलि दे देता है| सर्वेन्द्र सिंह ने कहा कि फ़ौज से सेवा निवृत होने के बाद जिले की बदहाल व्यवस्ता व भ्रष्टाचार को देखकर मै मजबुरी में राजनिति में आया हूँ अगर आप लोगों ने मुझे सहयोग कर दिया तो भोजपुर विधानसभा की तस्वीर बदल दूँगा|

जनसंपर्क के बाद सर्वेन्द्र ने रोड शो किया जिसमे सनार्थाको की भरी भीड़ देखने को मिली|