फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग ने समलमान खुर्शीद के मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत कोटे में से 9 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए उनको चेतावनी जारी कर दी है। आयोग ने माना है कि यह बयान उन्होंने केंद्रीय कानून एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के तौर पर दिया।
निर्वाचन आयोग की तीन संदस्यी पीठ ने अपने 15 पेज के संयुक्त आदेश में साफ कहा है कि यह चुनाव आचारसंहिता का उल्लंघन हैं। आयोग ने माना है कि अधिसूचना जारी होने के बाद यह वर्ग विशेष से किया गया नया वादा है। आयोग ने सलमान खुर्शीद व कांग्रेस पार्टी के उस तर्क को भी खारिज कर दिया है कि यह एक कांग्रेस नेता के तौर पर दिया गया बयान है। आयोग ने इसे श्री खुर्शीद के इस बयान को केंद्रीय कानून व अल्पसंख्य मामलों के मंत्री के तौर पर दिया गया बयान है। आयोग के आदश में कहा गया है कि यह एक अपरिहार्य निष्कर्ष है कि प्रतिवादी, श्री सलमान खुर्शीद, अल्पसंख्यकों के लिये 9% सीटें आरक्षित करने के लिए एक नया वादा किया था। इस प्रकार, सलमान खुर्शीद ने वादा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
आयोग ने इसके लिये सलमान खुर्शीद की भर्त्सना की है और चेतावनी दी है कि अयोग को उम्मीद है कि उनके द्वारा भविष्य में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दोहराया नहीं जाएगा।