बारह वफात के जुलूस में सियासी नारेबाजी, समर्थकों में धक्का-मुक्की

Uncategorized

:मुंह दिखाने को प्रतयाशियों में होड़:

फर्रुखाबाद: विधान सभा चुनाव सर पर हो और ऐसे में बारह वफात के जुलूस में सियासत का रंग न दिखे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सो रविवार को जुलूस जैसे ही शहर के मुख्य चौराहे चौक पर पहुंचा वहां पर अपना चेहरा दिखाने व उपस्थिति दर्ज कराने के लिये प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में होड़ साफ नजर आयी। सियासी जुनून रसूल की मोहब्बत पर हावी हो गया। बसपा व कांग्रेस समर्थक नार-ए-तकबीर छोड़कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारे बाजी करने लगे। माहौल कुछ और गर्माया तो मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गया। स्थित बिगड़ते देख एक पक्ष ने वहां से खिसक लेना ही मुनासिब समझा।

जश्ने यौमें विलादत-ए-रसूल का जुलूस अपने रवायती अंदाज में रविवार को बाद नमाज असर टाउनहाल से प्रारंभ होकर अंजुमन स्कूल पर जलसे के लिये रवाना हुआ। पूरे रास्ते को रंगीन लाइटों से सजाया गया था। मौका विधान सभा चुनाव का था, सो इस बार सीरत कमेटी को चंदा भी ठीक ठाक मिल गया था। शहर के सबसे व्यस्त चौराहे चौक पर तकरीर के दौरान भीड़ में अपना चेहरा दिखाने के लिये प्रत्याशियों व  उनके समर्थकों में होड़ नजर आयी। बसपा प्रत्याशी उमर खां, निर्दलीय प्रतयाशी उमर खां और कांग्रेस प्रत्याशी लुइस खुर्शीद के पति व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी यहां मौजूद नजर आये। एक दूसरे से करीबी दर्शाने की होड़ में विजय सिंह व सलमान खुर्शीद ने तो एक दूसरे को गले तक लगा लिया। परंतु यह गलबहियां थोड़ी देर ही चलीं। सियासत यौमें विलादत की खुशी पर हावी पड़ने लगी। लोग नारे तकबीर व नारे रिसालत को छोड़ कर अपने प्रत्याशी की जिंदाबाद करने लगे। जवाबी नारे बाजी शुरू होते ही माहौल गरमा गया। चमचे अपने आकाओं के सामने कुछ ज्यादा ही उचकने लगे तो मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गयी। माहौल बिगड़ते देख एक पक्ष ने वहां से खिसक लेना ही मुनासिब समझा।