वैश्य सम्मेलन: अंधेर का है शासन, चौपट जहां की रानी………………

Uncategorized

वैश्य सम्मेलन में मोहन को समर्थन
फर्रुखाबाद: सर्व वैश्य समाज के कार्यक्रम में जनक्रांति पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मोहन अग्रवाल को समर्थन देने का आवाहृन किया गया। जहां समाज पर राजनेताओं के हावी रहने की बात भी कही गयी।

चौक स्थित एक गेस्टहाउस में वैश्य समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश गुप्ता ने की। वैश्य समाज ने कहा कि चुनाव के दौरान हम लोगों से नेता वसूली कर हमारे पैसे से सत्ता में आते हैं और चुनाव जीतने के बाद उनका चेहरा दिखायी भी नहीं पड़ता। राजनेता वैश्य समाज को नोचने की कोशिश करते हैं।

इस दौरान ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि अब वैश्य समाज जाग गया है। हमें अपना प्रतिनिधि खुद चुनना है। उन्होंने मोहन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वैश्य समाज का उद्धार अब मोहन अग्रवाल जैसा जुझारू युवा नेता ही कर सकता है।
कार्यक्रम में आये सैकड़ों वैश्य समाज के लोगों ने हाथ उठाकर मोहन अग्रवाल के समर्थन में मतदान करने की बात कही। वैश्य समाज के इस झुकाव को देखकर मोहन काफी गदगद दिखायी दिये।
इस दौरान सेवाराम गुप्ता ने कहा कि जिसके घर मंे पूंजी नहीं होती उसे बैंक भी लोन नहीं देती। उन्होंने कहा कि मोहन के पास वैश्य समाज का 45 हजार वोट है। अगर सभी लोग एकजुट होकर मतदान कर दे ंतो मोहन की जीत पक्की है। इस बात का सभी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
इस दौरान वैश्य समाज की तरफ से प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की तरफ शब्दों के माध्यम से बाण चलाये गये।
ग्रीश गुप्ता ने कहा कि
अंधेर का है शासन, चौपट जहां की रानी,
बिजली बिना अंधेरा, नल में नहीं है पानी।
हम वोट देके जिसको संसद में भेजते हैं,
अफसोस है कि हमको नफरत से देखते हैं।
पण्डित घनश्याम मिश्रा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान हर्षवर्धन गुप्ता, सेवाराम गुप्ता, कृष्णमोहन रस्तोगी, लालचन्द्र रस्तोगी, दिलीप अग्रवाल, सुनील गुप्ता, महेश गुप्ता एडवोकेट के अलावा भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।