प्रशासन ने ली राहत की सांस, चारो विधानसभा क्षेत्रों में 16-16 प्रत्याशी
फर्रुखाबादः शनिवार को नाम वापसी के लिए निर्धारित समय तीन बजे तक चारो विधानसभा क्षेत्रों से कुल 19 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिये। इस प्रकार चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 64 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 16 प्रत्याशी होने के कारण कहीं भी अब एक से अधिक बैलट यूनिट का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा।प्रशासन ने इससे राहत की सांस ली है। नामांकन वापस लेने वालों में पीस पार्टी के अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरविंद सोमवंशी का नाम भी सम्मलित है।
सर्वाधिक 26 नामांकन वाले सदर विधानसभा क्षेत्र में 3 के पर्चे निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को ही निरस्त कर दिये थे। इस प्रकार कुल 23 प्रत्याशी बचे थे। किसी प्रकार सात प्रत्याशियों के नामांकन वापस कराकर एसडीएम सदर ए के लाल ने काफी राहत की सांस ली।
नामांकन वापस लेने वालों में विजय सिंह की पत्नी दमयंती सिंह, उर्मिला राजपूत की बहू उर्मिला राजपूत, सुनीलदत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी, उमर खां के भाई व भतीजे युशुफ व इकलाख और अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे के अतिरिक्त लोकमंच के प्रत्याशी शिवेन्द्र विक्रम के भाई आनंद विक्रम ने भी पर्चा वापस ले लिया है।
अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 नामांकन हुए थे। इनमें से पीस पार्टी के प्रत्याशी अरविंद सोमवंशी सिंह के अतिरिक्त अनीता यादव, शिवाधर, कांती देवी व समीर ने पर्चा वापस ले लिए है। इस प्रकार यहां भी कुल 16 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं।
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में मात्र 17 नामांकन हुए थे। यहां पर मात्र एक प्रत्याशी गंगा सहाय के नामांकन वापस लेते ही 16 प्रत्याशी शेष रह गये।
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन करने वाले कुल 22 प्रत्याशियों में से 6 ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया।
पर्चे वापस लेने वालों में अरशद सिददीकी, जदुनाथ, सियादेवी, सौभाग्यवती, संगीता व मुकेश के नाम सम्मलित हैं।