समाजवादी पार्टी (सपा) के निष्कासित राज्यसभा सदस्य और लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित पार्को में स्कूल तथा अस्पताल खोलने की सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की घोषणा की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव के बाद मुलायम की साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) सर्कस की शोभा बढ़ाएगी।
सिंह ने रसड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मायावती द्वारा बनवाए गये पार्को में स्कूल तथा अस्पताल खोलने की मुलायम की घोषणा गलत है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख को ऐसा करने का अधिकार नहीं है। सत्ता में आने पर वह अम्बेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमाओं के बगल में किसी महापुरुष की प्रतिमा लगवाने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।
सपा से निष्कासन के बाद लोकमंच का गठन करने वाले सिंह ने कहा कि सपा की साइकिल में मुलायम और अमर सिंह रूपी दो ही पहिये थे। अब अमर रूपी पहिया निकल चुका है। विधानसभा चुनाव के बाद वह एक पहिये की साइकिल सर्कस की शोभा बढ़ाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और घोटाला करने के मामले में मुलायम और मायावती एक ही जैसे हैं।