डमी न हटे तो हर जनपद के हर बूथ पर दिखेंगी दो-दो बैलट यूनिट

Uncategorized

फर्रुखाबाद:Dummy & Non-serious प्रत्याशियों की यदि चली तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद के हर बूथ पर कम से कम दो बैलट यूनिट तो लगना तय हैं। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की एक बैलट यूनिट में अधिकतम 16 प्रत्याशियों के नाम लिखे जाने की ही गुजाइश होती है। इस से अधिक प्रत्याशी होने पर दो बैलट यूनिट लगानी पड़ती हैं। एक कंट्रोल  यूनिट में अधिकतम चार बैलट यूनिट अटैच करने की व्यवस्था है। जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर अंतिम तिथि तक 17 से 26 तक प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।

निर्वाचन अयोग की सख्ती के चलते प्रत्याशियों में भय तो है, परंतु इससे बचने के लिये प्रत्याशियों में डमी खड़े करने की चाह को बढ़ा दिया लगाता है। कहीं कहीं तो विरोधी को नुकसान पहुचाने के लिये उसी के नामारासी प्रत्याशी को स्वयं खड़ा कर दिया गया है। कुछ प्रमुख प्रत्याशियों के नामारासी डमी स्वयं बाद में अच्छी कीमत की आस में खड़े हो गये हैं।  इन डमी व नान-सीरियस प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन की मुश्किलों को अवश्य वढ़ा दिया है। पहले जहां एक ही बैलट यूनिट की व्यवस्था करनी थी अब वहां कंट्रोल यूनिट के सापेक्ष दो गुनी बैलेट यूनिटों की व्यवस्था का दबाव प्रशासन पर बनाता दिख रहा है। हालांकि प्रशासन नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी तक प्रत्याशियों की संख्या को 16 तक आ जाने की बात कर रहा हैं परंतु कहीं न कहीं घबराहट तो हैं ही।