कुलदीप ने पांच साल की विधायकी में बनायी पांच करोड़ की घोषित संपत्ति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधायक बनते ही लोगों की आय में किस प्रकार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है इसकी बानगी कायमगंज से बसपा विधायक रहे व अब अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मंगलवार को नामांकन करने वाले कुलदीप गंगवार के शपथपत्रों में देखी जा सकती है। विगत पांच वर्षों में ही कुलदीप की घोषित संपत्ति की कीमत 73 लाख से बढकर 5 करोड़ 73 लाख हो गयी।

श्री गंगवार द्वारा मंगलवार को दाखिल शपथपत्र के अनुसार उनकी व उनकी पत्नी श्वलोक कुमारी की कुल वर्तमान चल संपत्ति 3 करोड 99 लाख 48 हजार 380 रुपये है, व कुल अचल संपत्ति 1 करोड़ 73 लाख 38 हजार रुपये है। जिसका कुल योग 5 करोड़ 73 लाख 28 हजार 380 रुपये बनता है। जबकि इन्हीं कुलदीप गंगवार ने जब वर्ष 2007 में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया था तब उनकी कुल चल संपत्ति 16 लाख 63 हजार 701 रुपये व कुल अचल संपत्ति 56 लाख 58 हजार रुपये थी। जिसका कुल योग मात्र 73 लाख 21 हजार 701 रुपये था। विधायक बनने के बाद ही कुलदीप गंगवार करोड़पति बने व उनकी कुल संपत्ति में एक-दो नहीं पूरे पांच करोड़ का इजाफा हो गया।