माइक्रोमैक्स के मालिक राजेश अग्रवाल और मनीष तुली गिरफ्तार

Uncategorized

Micromaxनई दिल्ली| भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी माइक्रोमैक्स के मालिक राजेश अग्रवाल और मनीष तुली को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है| इन दोनों पर एमसीडी इंजीरियर को 30 लाख रूपये का रिश्वत देने का आरोप है| यह खबर पीटीआई के हवाले से पता चली है|
दरअसल इन्होने एमसीडी इंजीरियर को यह रिश्वत वजीरपुर क्षेत्र में बैंकवेट हॉल बनाने के लिए दी थी| सीबीआई के द्वारा किये गयी जांच के बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मालूम हो कि माइक्रोमैक्स गुड़गांव, हरियाणा, भारत में अवस्थित एक दूरसंचार कंपनी है| यह वायरलेस टेलीफोन हैंडसेट की एक निर्माता है|