फर्रुखाबादः बसंत पंचमी के स्नान में शामिल होने के लिए आये नागा बाबाओं ने मेला रामनगरिया में आज तलवारबाजी, कुश्ती आदि का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
बसंत पंचमी के शाही स्नान पर गंगा में स्नान करने के लिए आये नागा बाबाओं ने तलवारीबाजी व कुश्ती के अलावा अन्य कई तरह के करतब दिखाये तो भीड़ ने शिव शंकर व गंगा जी के नारों के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।
गंगा स्नान के लिए आज रामनगरिया में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी घाटों पर हजारों की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। जगह-जगह हवन व कथाओं का आयोजन भी किया गया। लोगों ने भीड़ को भण्डारा का भोजन भी कराया।
रामनगरिया में कई अखाड़ों के बाबा, साधु संत आये हुए थे। तलवार, भाला आदि से लैस नागा बाबाओं को देखकर भीड़ आश्चर्यचकित रह गयी। नागाओं का रौद्र रूप देख कई बच्चे डर की बजह से भाग खड़े हुए।
वहीं कल्पवास करने आये लोगों की झोपड़ियों में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। दिन भर भक्तिमय वातावरण रामनगरिया मेले को भव्यता प्रदान करता रहा। आज सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद भी घटियाघाट पुल पर वाहन घंटों फंसे रहे।