बसपा प्रत्याशी अनुराग जाटव ने छिपाया व्यापारिक निवेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चुनाव आयोग के प्रत्याशी की सम्पत्ति की घोषणा के फोर्मेट में प्रत्याशियो द्वारा दर्ज सम्पत्ति संदेह के घेरे में दिखती है| इस आशय का शपथ देने के बाबजूद कि उन्होंने कुछ नहीं छिपाया है बहुजन समाज पार्टी के कायमगंज विधानसभा प्रत्याशी अनुराग जाटव ने अपना व्यापारिक निवेश नहीं दर्शाया| जबकि अचल सम्पत्तियो के विवरण के साथ साथ लेनदारी और देनदारी के कालम में इसे होना चाहिए था|

नेताओ की योग्यता का आलम ये है कि इनकी शिक्षा पर संदेह होता है| 25 साल के अविवाहित अनुराग ने अपनी शिक्षा की योग्यता वर्ष 2011 में तमिलनाडू के अलगप्पा विश्वविद्यालय से एमबीए होना दर्शाया है मगर उन्होंने जो परचा दाखिल किया है उसमे जहाँ “कोई नहीं” लिखना चाहिए था उसकी जगह “लागू नहीं” लिखा है| इसका मतलब तो ये निकलता है जैसे चुनाव आयोग के घोषणा पत्र फोर्मेट के कालम उन पर लागू नहीं होते| अनुराग ने वर्ष 2009 में कानपुर विश्वविद्यालय जो अब सीएसजेएम विश्वविद्यालय कहलाता है से बीएससी 2009 में किया दर्शाया है|

बैंक कर्मी से मारपीट कर चर्चा में आये थे-

वैसे तो अनुराग बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी और बसपा संगठन में विभिन्न उच्च पदों पर काम कर चुके सतीश जाटव के पुत्र के रूप में ख्याति प्राप्त हैं मगर पहली बार चर्चा में वर्ष 2009 में तब आये जब उन्होंने फतेहगढ़ की आईसीआईसीआई बैंक में कैशियर के साथ गाली गलौच और मार पीट की थी| बैंक कर्मी से अभद्रता के ये द्रश्य बैंक के क्लोज सर्किट कैमरे में कैद हो गए थे और आज भी बैंक रिकॉर्ड में उपलब्ध हैं| बाद में बसपा के हाई लेवल ने मामला संभाला तब कहीं जाकर मामला रफा दफा हो पाया था|

बैंक खातो के नंबर नहीं बताये-

अनुराग ने अपने कुल तीन बैंक खातो का विवरण प्रस्तृत करते हुए बताया कि उनके ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया फर्रुखाबाद और आई सी आई सी आई फतेहगढ़ में क्रमश: 1550.00, 459966.00 और102588.00 रुपया जमा है मगर इन तीनो खातो के नंबर घोषित नहीं किये जबकि अन्य प्रत्याशियो ने ऐसा किया है| ग्रामीण बैंक (आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा का भी उल्लेख नहीं किया है)| अनुराग के पास भारतीय जीवन बीमा निगम की केवल 50000.00 की पॉलिसी है जिसका जिसकी वार्षिक देते है| अनुराग के पास पैत्रक 5.6 लाख कीमत का 200 ग्राम सोना है जिसे उन्होंने पैत्रक दर्शाया है| वैसे नगर से सटे नगला प्रीतम के रहने वाले अनुराग के पिता सतीश जाटव जो कभी मह्रिषी विद्या मंदिर में 800/- रुपये में क्लर्क का काम किया करते थे की कुछ वर्षो पहले की माली हालत देख ये यकीन नहीं होता कि ये उनकी पैत्रक सम्पत्ति भी हो सकती है|

खेत खरीदा मगर कहाँ?

अनुराग के पास 8.48 लाख कीमत की 3.2 एकड़ कृषि योग्य जमीन है जिसका उन्होंने स्थान नहीं दर्शाया है| इस सम्पति को खुद अनुराग ने ख़रीदा है| उनके पास एक 85000/- कीमत की पिस्टल भी है|

व्यापार कौन सा और कहाँ? व्यापार में कितना निवेश?

अनुराग ने जे एन आई को बताया कि कि वो व्यापार करते है| कौन सा व्यापर और कहाँ करते है ये पूछने पर बताया कि वे लखनऊ और कानपूर में प्रोएर्टी का व्यापर करते हैं| प्रोपर्टी के व्यापार में निवेश कितना है और ये पैसा कहाँ से आया ये सवाल पूछने पर अनुराग ने मीटिंग में व्यस्त होना बताकर फोन काट दिया|

मित्रों-
पाठको और जनता से अनुरोध है जे एन आई पर हर मुख्य प्रत्याशियो के बारे में व्यापक सूचना प्रकाशित की जाएगी ताकि आम जनता को पता चल सके कि जिसे वे चुनने जा रहे हैं वो उसके काबिल भी है नहीं| इसके अलावा प्रत्याशियो द्वारा घोषित सम्पत्ति और अपराधिक रिकॉर्ड के अतिरिक्त भी कुछ ऐसा जिसे प्रत्याशी छुपा रहा है तो हमें jninews@gmail.com पर मेल कर सकता है या 9415333325 फोन पर भी बता सकता है| हम उसे पुष्ट करने के बाद छापने का प्रयास करेंगे| जेएनआई पोर्टल जनता का पोर्टल है इसमें पाठको के सुझाव और समाचार हमेशा से आमंत्रित रहेंगे| आपके प्यार और विश्वास का ही नतीजा है कि दिसम्बर 2011 की रेटिंग के मुताबिक जे एन आई पोर्टल पर खबरे पढ़ने वालो की संख्या 34 हजार से ज्यादा रही|