नामांकन कक्ष में घुसने को लेकर बसपाइयों को पुलिस ने धकियाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचे बसपा नेताओं की जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय गेट पर लगी बैरीकेटिंग के अंदर घुसने को लेकर तीखी झड़पें हो गयीं। लेकिन आचार संहिता के आगे बसपाइयों को नतमस्तक होना ही पड़ा और पुलिस के आगे बसपाइयों की एक न चली।

बसपा के प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का  हुजूम तकरीबन दोपहर बाद जब कचहरी पर पहुंचा तो प्रत्याशियों के साथ मात्र चार लोग अंदर जाने के आदेश के पालन कराने को लेकर पुलिस बैरीकेटिंग पर खड़ी थी। एक प्रत्याशी अपने साथ चार लोगों को ही अंदर ले जा सकता था। प्रत्याशी अपने चार सहयोगियों के साथ जब अंदर चले गये तो साथ में आये अन्य समर्थकों को यह बात नागवारा गुजरी और वह भी अंदर जाने लगे।

जिस पर गेट पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो बसपाइयों की पुलिस से तीखी झड़प हो गयी। बसपाई अंदर जाने का पुलिस पर दबाव बना रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग की सख्ती के आगे बसपाइयों को झुकना ही पड़ा। पुलिस ने उन्हें गेट से खदेड़ दिया।