शहर कोतवाली के अन्तर्गत मोहल्ला कछियाना निवासी रिटायर्ड जेलर के घर से हजारों के नगदी व जेबर चोरी कर लिये।
रिटायर्ड जेलर शिवकुमार जाटव पुत्र छेदालाल ने शहर कोतवाली में लिखायी रिपोर्ट में कहा है कि बीती रात उनके घर के जंगले का दरबाजा तोड़कर बक्से में रखे पायल, कुन्डल, झुमकी आदि जेबरात सहित नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
टेंपो की टक्कर से किसान की मौत, चालक घायल
फर्रुखाबादः कोतवाली फतेहगढ़ के अन्तर्गत ग्राम भरेपुर निवासी 50 वर्षीय रामलखन पुत्र श्रीराम बीती रात अपने घर से ट्रैक्टर से गन्ना लेकर रूपापुर जा रहे थे। ट्रैक्टर को भरखा चौराहे पर खड़ा कर दिया और ट्राली के पीछे साइड में लेट गये। टेम्पो चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर उनको कुचल दिया। कास्तकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। टेंपो के ट्राली में टकराने से ट्रैक्टर आगे भागा। ट्रैक्टर चालक संजीव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। रजनेश पुत्र रामलखन ने थाना राजेपुर में टेंपो संख्या यूपी 23 टी 1691 के चालक के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी। टेंपो चालक टेंपो छोड़कर मौके से भाग गया।
महिला को पीटकर किया घायल, एस पी से न्याय की गुहार
फर्रुखाबादः कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम तेरा निवासी बबिता ने घर में कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर परिवार के ही लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता जब कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज न कर टरका दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगायी है।
पुलिस अधीक्षक को दी गयी तहरीर में कहा है कि पीड़िता बबिता पत्नी धर्मेन्द्र आज सुबह अपने घर पर थी तभी परिवार के ही रामराज व रामंिसंह, रामंिसह की पत्नी गुड्डी ने घर में कूड़ा फेंक दिया। विरोध करने पर उनके पुत्र रामराज व उनकी पत्नी रेखा को कूड़ा फेंकने का विरोध किया। विरोध करने पर सियाराम उनके लड़के रामदास, रामसिंह, रामसिंह की पत्नी गुड्डी ने मारपीट कर घायल कर दिया। पड़ोसी श्यामू व प्रभू की महिलाओं ने उन्हें बचाया। दबंग जान माल की धमकी देते हुए चले गये।
मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी ने समझा बुझाकर पीड़िता को टरका दिया। आज सुबह पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के आवास पर रिपोर्ट दर्ज कराने की फरियाद की। पुलिस अधीक्षक ओ पी सागर ने कोतवाली प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।