१४ फरबरी को फर्रुखाबाद में टीम अन्ना करेगी जनसभा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गांधी आश्रम मदारबाड़ी चौराहा पर आये टीम अन्ना के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने अन्ना समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल व किरणवेदी, मनीश सिसोदिया, कुमार विश्वास 14 फरवरी को फर्रुखाबाद में जनसभा सम्बोधित करेंगे।

संजय सिंह ने लोकपाल बिल पर केन्द्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि लोकपाल को सरकार ने फुटबाल बना दिया। किसी ने उसमें धीरे से लात मारी तो किसी ने जमके। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ा मुद्दा है। एनआरएचएम घोटाले में चार मौतें इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक देश में मजबूत लोकपाल नहीं होगा तब तक देश में लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार होता रहेगा। सरकार द्वारा पेश किये गये लोकपाल बिल के अनुसार शिकायतकर्ता की शिकायत अगर गलत पायी जाती है तो उसको दो वर्ष की कैद का प्रावधान है। वहीं दूसरी तरफ अगर भ्रष्टाचारी के ऊपर आरोप सिद्ध हो जाता है तो भ्रष्टाचारी को मात्र 6 माह की सजा दी जायेगी। भ्रष्टाचारी को सरकार अपनी तरफ से वकील मोहैया करायेगी। वहीं शिकायतकर्ता अपने खर्चे से पूरी लड़ाई लड़ेगा। सरकार ने लोकपाल बिल को पोस्टमैन से ज्यादा और कुछ नहीं रखा जो लोगों से शिकायत ग्रहण करेगा और आगे बढ़ा देगा।

थप्पड़ के बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि थप्पड़ वाली बात गली-गली में चोर फिल्म में अक्षय खन्ना द्वारा भ्रष्टाचारी के गाल पर तमाचा मारने को लेकर था। जिस पर अन्ना के वयान को लोग गलत तरीके से ले रहे हैं जबकि 13 दिन के अनशन में कहीं भी किसी तरह का कोई अनैतिक व हिंसक कार्य नहीं किया गया है। इस दौरान ज्ञानेन्द्र अवस्थी, मुकेश पाठक, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट के अलावा सैकड़ों की संख्या में अन्ना समर्थक मौजूद रहे।