NRHM घोटाले में चौथी मौत, आरोपी सुनील ने की खुदकुशी

Uncategorized

लखनऊ। यूपी मेडिकल घोटाले में जांच के दायरे में फंसे कन्स्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनीव वर्मा ने लखनऊ में आज सुबह खुदकुशी कर ली। उन्होंने आज खुद को गोली मार ली। उनको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि पुलिस को सुनील वर्मा का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं बेगुनाह हूं। मैं ने कुछ नहीं किया। सीबीआई ने मुझसे पूछताछ की थी और मैं इससे बहुत परेशान था। सुनील ने नोट में लिखा है कि वो बेकसूर है।

मालूम हो कि सुनील वर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर हेडक्वार्टर की पोस्ट पर तैनात थे। सीबीआई ने 4 जनवरी को उनसे पूछताछ की थी। जानकारों के मुताबिक इससे पहले जब प्रोजेक्ट की टेक्निकल सेंक्शनिंग मिली थी तो वो जूनियर इंजीनियर थे। इस पूरे प्रोजेक्ट को टेक्नीकल सेंक्शन देने वाले पहले अधिकारी थे। एनआरएचएम घोटाले में ये चौथी मौत है।

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी की वजह से वर्मा पिछले काफी दिनों से तनाव में थे। और उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती थी। गौरतलब है कि यूपी मेडिकल घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। आज भी पूछताछ के लिए सीबीआई ने दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को बुलाया है।

सूत्रों की मानें तो सीबीआई के पास पुख्ता सबूत हैं और आशंका जताई जा रही थी कि वो आज भी कुछ लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं यूपी पुलिस का कहना है कि वर्मा ने खुद को गोली मार ली। इस संबंध में जांच की जा रही है।