पथराव से भागे लेखपाल ने दबंगों के सामने घुटने टेकें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चकरोड पर कब्जा करने वाले दबंगों ने पथराव करके मनरेगा मजदूरों सहित लेखपाल को भगा दिया| थाने में हुयी पंचायत के दौरान लेखपाल ने दबंगों के सामने घुटने टेंक दिए और चकरोड भूमि पर कब्जा कराने को तैयार हो गए|

थाना कमालगंज ग्राम पंचायत रसीदपुर के प्रधान राजकुमारी के पति अनूप कुमार राजपूत ने बताया कि गाँव के अखिलेश, अमर सिंह, जयवीर, ज्ञान सिंह व ध्यान सिंह ने चकरोड पर कब्जा करके दीवार बनाने लगे| शिकायत करने पर लेखपाल रमेश चंद्र, दरोगा राजेन्द्र सिंह के साथ चकरोड की पैमायीस की तो ५० कड़ियाँ के चकरोड पर मात्र १७ फुट चकरोड की जगर बची थी|

अनूप ने बताया कि लेखपाल ने मनरेगा मजदूरों को दीवार गिराने को कहा तो चकरोड पर कब्जा करने वालों ने छत पर खड़े होकर पथराव किया तथा अबैध शस्त्र दिखाकर धमकाया| पथराव होने पर मजदूर व लेखपाल ने भाग कर जान बचाई| करीब ५० मनरेगा मजदूरों को लेकर थाने पहुंचा| शिकायत करने पर लेखपाल ने समझौता कर लिया कि दीवार अपने स्थान से मात्र दो फुट पीछे बनायी जायेगी|