सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दी युवाओं को मतदान की सीख

Uncategorized

फर्रुखाबादः शुक्रवार को भारतीय पाठशाला में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को मतदान में भाग लेने की सीख देने का प्रयास किया गया।

विगत 12 जनवरी से चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के समापन के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 विश्राम सिंह ने युवाओं से भारत निर्माण का संकल्प लेने का आहृवान किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का कर्णधार है और भारत में उच्च पदों पर जब अच्छे और चरित्रवान लोग पहुंचेंगे तभी स्वच्छ भारत का निर्माण होगा। उन्होंने युवाओं से स्वच्छ छवि के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए सतप्रतिशत मतदान में भाग लेने की भी अपील की।
इस अवसर पर सभी को सतप्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम के दौरान गौरांगी, उपासना, शिवांगी, प्रतिमा, मधू आदि ने गीत प्रस्तुत किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में अभिषेक, रघुराज प्रताप व पंकज वर्मा को पुरस्कृत किया गया।
समरोह के दौरान पूर्व प्रचार्य डा0 मनमोहन गोस्वामी, गायत्री मिश्रा, दिव्या शुक्ला, सुरेशचन्द्र कुमुद, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।