मेजर एसएडी सिंह मेडिकल कालेज में दुष्कर्म, डा. अनार सिंह के विरुद्ध मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नौकरी देने के बहाने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में नाला बघार स्थित मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में डॉ अनार सिंह यादव तथा डॉ शैलेन्द्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है|

अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया कि उनकी मुवक्किल व पड़ोसी जिला मैनपुरी थाना व कस्बा घिरोर निवासी रमेश की पत्नी अनीता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट हवाली के यहाँ परिवाद दर्ज कराया है| परिवाद के मुताबिक़ अनीता नौकरी के लिये ४ दिसंबर को डॉ यादव से मिली| उन्होंने २५ हजार रुपये में एमबीबीएस गर्ल्स हास्टल के वार्डन पद पर नौकरी दिए जाने का वायदा किया और ७ दिसम्बर को आने को कहा| अनीता ७ दिसंबर की रात ८ बजे मेडिकल कालेज पहुँची| गेट पर मौजूद स्कार्पियो नंबर यूपी ७६ एच ५५०० से अनीता को अंदर ले जाया गया| वहाँ मौजूद डॉ अनार सिंह यादव ने डॉ शैलेंद्र सिंह से अनीता का परिचय कराया और कहा कि यह अब यहीं काम करेंगी| डॉ यादव अनीता व डॉ सिंह को कमरे में छोड़ कर चले गए| डॉ सिंह ने नौकरी देने के बहाने अनीता से जबरन दुष्कर्म किया| मध्य रात्री को पहुंचे डॉ यादव ने भी उसके साथ बलात्कार किया| दो दिन तक कमरे में बंधक बनाकर युवती के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया|

डॉ अनार सिंह ने बताया कि वह इस प्रकार की किसी भी महिला को जानते तक नहीं है झूंठा आरोप लगाया गया| उन्होंने बताया कि इसके पीछे राजनैतिक साजिश हो सकती है| विदित है कि डा. अनार सिंह के छोटे भाई डा. जितेंद्र सिंह यादव जनक्रांति पार्टी से अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किये जा चुके हैं।