बसपा भोजपुर प्रत्याशी की तीन गाड़ियां सीज, प्रचार सामग्री जब्त

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा क्षेत्र भोजपुर के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी महेश राठौर की बिना वाहन पास चल रही तीन गाड़ियां पुलिस ने फ्लेगमार्च के दौरान पकड़कर सीज कर दीं व बिना पास के वाहनों में भरी प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया गया।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से प्रत्याशी बाज नहीं आ रहे हैं। गिनती की एक दो गाड़ियों का पास लेकर दर्जनों वाहन क्षेत्र में प्रचार सामग्री के साथ फर्राटे भर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनाव आयोग व प्रशासन अपना रवैया सख्त करता जा रहा है। पुलिस द्वारा जिले में कई गाड़ियां प्रत्याशियों की अवैध रूप से चलने के कारण सीज की जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी प्रत्याशी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आज फिर बहुजन समाज पार्टी के भोजपुर से प्रत्याशी महेश राठौर अपने समर्थकों के साथ ग्राम बहरमपुर में प्रचार करने में जुटे थे। तभी सीओ अभय गुप्ता फोर्स के साथ पहुंचे और महेश राठौर के साथ गयीं पांच गाड़ियों को देखकर पास मांगे।
महेश राठौर सिर्फ दो गाड़ियों के ही पास दिखा पाये। जिससे सीओ अभय गुप्ता ने महेश राठौर की तीन गाड़ियों को कमालगंज थाने में लाकर सीज कर दिया और उसमें रखी प्रचार सामग्री भी जब्त कर ली। महेश राठौर के काफी समझाने बुझाने के बाद भी सीओ अभय गुप्ता ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद नेता जी को गाड़ियां थाने में छोड़कर ही जाना पड़ा।