बुद्ध वंदना के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के मोहल्ला अंगूरी बाग स्थित बुद्ध बिहार में नव निर्मित हाल में भगवान बुद्धि की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
बुद्ध बिहार में कोरिया से लायी गयी भगवान बुद्धि की प्रतिमा का मुनि जैन ने अनावरण किया। इस अवसर पर बुद्ध वंदना का आयोजन भी हुआ। भगवान बुद्ध के बताये गये पंचशील को भी बताया गया।
इस अवसर पर करीब आधा सैकड़ा से अधिक बौद्ध भिक्षु व भन्ते मौजूद रहे। जिसमें प्रभुदयाल एडवोकेट, रामदत्त, राजेन्द्र कुमार, परशुराम बौद्ध, श्रीराम, कर्मबीर शाक्य, रामचन्द्र, नानकचन्द्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रसाद के रूप में खीर का भी वितरण किया गया।