हवालाती मुवक्किल से बात करने से मना करने पर वकीलों ने सिपाही को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबादः कोतवाली फतेहगढ़ के अन्तर्गत कचहरी परिसर में हवालात में बंद मुवक्किल से बात करने पहुंचे एक एडवोकेट को एक सिपाही द्वारा मना करने पर वकीलों ने सिपाही को जमकर धुन दिया।

दोपहर बाद पूरा कचहरी परिसर खचाखच भरा था। हवालात में लाये गये कैदी भी बंद थे। बीते दिन कैदी अमित के फरार होने के बाद पकड़ लिये जाने से पुलिस महकमा आज कुछ सक्रिय दिखायी दिया। किसी भी बाहरी व्यक्ति को हवालातियों से मिलने की इजाजत नहीं मिल रही थी। तभी कचहरी परिसर के एक चर्चित वकील अपने मुवक्किल से मिलने के लिए हवालात पहुंच गये। मुवक्किल से बात चीत करने लगे।

यह घटना वहां डयूटी पर मौजूद एक पुलिस वालों को नागवार गुजरी और उसने वकील साहब को आम आदमी समझते हुए वर्दी का रौब दिखा डाला। उसने मुवक्किल से बात करने के लिए वकील साहब को मना कर दिया। जिस बात को लेकर सिपाही व वकील में कहासुनी होने लगी। कहासुनी होते-होते ही वकील ने अपना परिचय एडवोकेट के रूप में पुलिस वाले को दिया। लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ चुका था। सिपाही की बात से बौखलाये वकील ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और सिपाही की जमकर पिटायी कर दी।

कचहरी परिसर में वर्दीधारी की पिटायी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई घटनायें हो चुकी हैं। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व गुस्साये वकीलों को कह सुनकर शांत किया। बाद में सीओ सिटी ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।