होटल से गैस सिलेण्डर व नगदी चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबादः सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बूरा वाली गली में चाय के होटल से चोरों ने ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर व नगदी चोरी कर ली।
शहर में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के आगे पुलिस बेबस व लाचार नजर आ रही है। अब तो लोग पुलिस पर ही आरोप लगाने लगे। कुछ लोग तो चोरी होने के बाद भी पुलिस को सूचना देना उचित नहीं समझते। उनका मानना है कि पुलिस जब इतनी बड़ी-बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं कर पायी तो मेरा क्या होगा। आये दिन चोर पुलिस की निष्क्रियता को प्रदर्शित करते हुए किसी न किसी की दुकान के शटर में जेक लगा ही देते हैं।

ऐसी ही घटना बूरा वाली गली में हुई। निवासी गोविंद की चाय की दुकान है। बीती रात वह दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह जब आकर देखा तो होटल से एक कामर्सियल गैस सिलेण्डर, दो घरेलू गैस सिलेण्डर व एक साइकिल सहित गोलक से नगदी गायब मिली। होटल मालिक ने पुलिस को अब तक सूचना नहीं दी है।