लाइव-स्ट्रीमिंग से आयोग रखेगा जनपद के 100 बूथों पर सीधी नज़र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों के 100 बूथों पर लाइव वेब स्ट्रीमिंग करायी जायेगी। इसके जरिये निर्वाचन आयोग बूथ पर सीधे नजर रखेगा। अति संवेदनशील बूथों पर वेब स्ट्रीमिंग के लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाकर बूथों का चयन शुरू कर दिया गया है।

आयोग ने जिले के 100 बूथों पर मतदान की लाइव वेब स्ट्रीमिंग कराने का निर्णय लिया है। जिला स्तर पर इसके लिये तकनीकी समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजकेश्वर सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन, बीएसएनएल के एसडीओ एके द्विवेदी, पॉलीटेक्निक के प्रोग्रामर अजय यादव एवं डीआरडीए के प्रोग्रामर देवेश सक्सेना हैं। आयोग ने लाइव स्ट्रीमिंग के लिए शहरी एवं ग्रामीण दोनों प्रकार की पोलिंग स्टेशनों का चयन करते समय इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा का ध्यान रखने, समस्त विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों का चयन करने, बीएसएनएल की कनेक्टिविटी वाले पोलिंग स्टेशनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं। वेब कास्टिंग के लिए लैपटॉप, डेस्कटॉप, दो से पांच मेगा पिक्सल वेब कैमरा, वेब कास्टिंग आपरेटर एवं बिजली की व्यवस्था करने को कहा गया है। आयोग के इस निर्देश के बाद जिला स्तर पर अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।