फर्रुखाबादः मुहर्रम के चालीसवें दिन मनाए जाने वाले चेहल्लुम के अवसर पर रविवार को शहर के विभिन्न मुहल्लों से होता हुआ जुलूस करबला पर जाकर समाप्त हुआ। रास्ते में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह_जगह हुसैन की याद में मातम किया।
सुबह से ही शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ नजर आ रही थी। क्योंकि मकर संक्राति व चेहल्लुम एक साथ होने के कारण यातायात वाधित रहा। शहर के तिकोना चौकी से मातमी जुलूस का आगाज किया गया। जगह_जगह पर लोगों ने हुसैन की याद में मातम किया। मातम करने वालों में महिलाआं व पुरुषों के अलावा छोटे_छोटे बच्चों ने भी हुसैन की याद में मातम कर चेहल्लुम मनायी। इस मौके पर जुलूस में शामिल लोग निशान लिए चल रहे थे।
जुलूस तिकोन चौकी होता हुआ तहसील रोड से करबला पहुंचा। जहां पहले से ही जुलूस के इंतजार में भारी भीड़ थी। करबला पर मेले का माहौल था। जुलूस करबला पहुंचने के बाद मजलिस में बदल गया। जहां मातमी लोगों ने मजलिस में हुसैन को याद कर अपना दर्द वयां किया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।