कमालगंज, फर्रुखाबादः थाना कमालगंज क्षेत्र में आज एडीएम ए के लाल ने अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़क के किनारे रखे कई दर्जन खोखे व झोपड़ियां हटवायीं। पटिया तोड़े जाने के विरोध करने पर एडीएम ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष को जमकर लताड़ लगायी।
अतिक्रमण के दौरान अपनी पटिया तोड़े जाने का विरोध करने पर नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष व एडीएम ए के लाल के साथ तीखी नोकझोंक हो गयी। हुआ यूं कि एडीएम ए के लाल के साथ सीओ अमृतपुर अभय गुप्ता, जेई ए के सिन्हां पी डब्लू डी, ईओ सर्वेश कुमार आदि जेसीबी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज से हरियाली बाजार तक व रेलवे रोड तिराहे से स्टेशन तक अतिक्रमण हटवाने का काम कर रहे थे। तभी व्यापार मण्डल कमालगंज के नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता के घर के सामने पटिया तोड़ी जाने लगी। जिसको लेकर अनिल गुप्ता ने विरोध जताया। अनिल गुप्ता के विरोध पर एडीएम ए के लाल ने अनिल को थाने में बैठाने व गुन्डा एक्ट लगाने की बात कह डाली। बाद में मामला रफा दफा कर दिया गया।
अतिक्रमण की गाज सबसे अधिक गरीबों की झोपड़ियों और खोखों पर गिरी
फर्रुखाबादः भयानक सर्दी का मौसम होने के कारण अतिक्रमण द्वारा हटायी गयी झोपड़ियों से खुले आसमान के नीचे आ गये लोग अब सर्दी का सामना कैसे करेंगे। उन गरीबों के पास अब सिर छिपाने की जगह तक नहीं बची। जेसीबी मशीन द्वारा झोपड़ियों को हटाने के बाद सड़क के किनारे रखे चाट, पकौड़े आदि के खोखे जब जेसीबी मशीन ने हटाये तो लेागों ने इनके अंदर रखे सामान पर जमकर हाथ साफ कर लिये। कुछ के सिर से छत छिनी, तो कुछ का रोजगार।