उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को प्रदेश के 12 केंद्रों पर होगा। सोमवार को इसके लिए अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी। मालूम हो कि पहली बार पीएचडी संयुक्त प्रवेश पात्रता परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी शासन ने अवध विश्व विद्यालय को दी है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक इस बार 37 विषयों के पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। विवि प्रशासन के मुताबिक आगरा, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी व नोएडा परीक्षा केंद्रों पर एक साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो प्रश्नपत्रों (ऑब्जेक्टिव) की परीक्षा देनी होगी। पहला प्रश्नपत्र प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से दस बजे तक तथा दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा 12 बजे से तीन बजे के मध्य आयोजित होगी। पहला व दूसरा प्रश्नपत्र दो-दो सौ अंकों का होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
पात्रता परीक्षा का आवेदन फार्म 25 फरवरी से स्टेट बैंक पोस्ट ऑफिस से खरीदे जा सकेंगे। यह जानकारी विवि के कुलसचिव एसके शुक्ल ने दी है। उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी अविवि के वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटआरएमएलएयूडॉटएसीडॉटइन) पर अपलोड कर दी गई है।