पांच राज्यो में विधानसभा चुनावों की तारीख में चुनाव आयोग ने सोमवार को कुछ फेरबदल किया है। इस फेरबदल में पांच राज्यों में होनेवाली मतगणना की तारीख के साथ यूपी के पहले चरण के मतदान की तारीख 4 फरवरी के स्थान पर अब 3 मार्च कर दी गई है। मतगणना अब 6 मार्च को होगी।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद छह मार्च को मतों की गिनती होगी। पहले मतगणना चार मार्च को होनी थी। इसके साथ ही यूपी में चार फरवरी को होनेवाला पहले चरण का मतदान अब तीन मार्च को होगा। मतदान की तारीखों में फेरबदल मुस्लिम त्योहार बारावफात की वजह से की गई है। प्रदेश के पहले चरण में शामिल 60 सीटों में से अधिकांश पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं। इस इलाके में बड़ी तादाद में मुस्लिम आबादी रहती है, जिसे देखते हुए मतदान को 3 मार्च तक के लिए टाला गया। जिन जिलों में पहले चरण का मतदान होना था, उनमें नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर शामिल हैं।