फर्रुखाबादः यूथ कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप गंगवार को टिकट दिये जाने के सम्बन्ध में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुलगांधी को पत्र भेजकर विरोध जताया है।
यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र भोजपुर अध्यक्ष विकास राठौर व युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बसपा के वागी विधायक कुलदीप गंगवार को टिकट देने से सभी कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं को आहत कर दिया है। बीते बहुचर्चित तान्या हत्याकाण्ड में इन्हीं कुलदीप गंगवार ने लगभग 250 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसका सीधा अर्थ है कि युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दिल पर चोट है। जिसके कारण भोजपुर विधानसभा क्षेत्र का समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बुरी तरह आहत है। पार्टी हाईकमान को इस सम्बन्ध में सोच समझकर फैसला लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि कुलदीप गंगवार के पक्ष में निर्णय लेने से समस्त चुनावी माहौल पार्टी के प्रतिकूल न हो जाये। अतः पार्टी हाईकमान से यूथ कांग्रेस का निवेदन है कि इस फैसले पर पुनः विचार करें।
विधानसभा क्षेत्र भोजपुर से महासचिव सुरेन्द्र सिंह कठेरिया, सचिव किरन कठेरिया, महासचिव रेखा कठेरिया, गोविंद दीक्षित, संजू अग्निहोत्री, रामकुमार दीक्षित आदि ने कुलदीप गंगवार का टिकट बदल कर किसी अन्य युवा कार्यकर्ता को टिकट दिये जाने की मांग की है।