पड़ोसी जनपद मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी व प्रदेश के सिंचाई यांत्रिक राज्यमंत्री जयवीर सिंह के काफिले पर ग्राम रठेरा में रविवार शाम ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। मंत्री के सामने ही उनके समर्थकों से मारपीट भी हुई । राज्यमंत्री मौके की नजाकत देखते हुए समर्थकों के साथ गांव से लौट गए।
राज्यमंत्री जयवीर सिंह दो गाड़ियों के साथ रठेरा गांव पहुंचे। जैसे ही वे वाहनों से उतर कर गांव के लिए चले तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने सपा के समर्थन में नारे बाजी शुरू कर दी। राज्यमंत्री नारेबाजी के बीच ग्रामीणों से वोट मांगने लगे। इस बीच गांव में राज्यमंत्री के आने की खबर फैली तो और भी ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे और थोड़ी देर में उनके काफिले पर पत्थर बाजी शुरू हो गई । इस पर राज्यमंत्री काफिले के साथ दूसरे मोहल्ले में चले गए लेकिन भीड़ पीछे -पीछे वहां भी पहुंच गई । एक ग्रामीण के यहाँ राज्यमंत्री पहुंचे तो वहां फिर नारेबाजी होने लगी। उस ग्रामीण ने भीड का विरोध किया तो भीड़ ने राज्यमंत्री के सामने ही उसकी जमकर धुनाई कर दी।
राज्यमंत्री के समर्थकों ने मामला सुलझाने की कोशिश की तो भीड़ और भड़क गई । दबाव बढ़ता देख राज्यमंत्री और उनके समर्थक गाड़ियों में बैठकर खिसक लिए। राज्यमंत्री के जाने के बाद लोगों ने बसपा के बैनर पोस्टर भी जला दिए। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है । यदि किसी भी पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। मंत्री जी बोले रठेरा में जो कुछ हुआ वो विरोधी दलों की साजिश है। इसका जवाब मतदान के दिन जनता देगी। इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाऊंगा। विपक्षी दल बसपा की लोक प्रियता से भयभीत हैं|